आमिर खान की पहली पत्नी से तलाक की वजह मैं नहीं- किरण राव

किरण राव ने अपने एक बयान में ये खुलासा किया कि फिल्म ‘लगान’ के समय वह आमिर खान को डेट नहीं कर रही थीं. किरण को आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक कारण माना जाता रहा है. ‘ज़ूम’ को दिए एक इंटरव्यू में किरण राव ने बताया कि आमिर खान के साथ उनकी डेटिंग फिल्म स्वदेश (2004) बनने के दौरान शुरू हुई थी. उस वक्त वह आशुतोष गोवारीकर की सहायक थीं और आमिर फिल्म मंगल पांडे (2005) की शूटिंग कर रहे थे.

किरण ने कहा कि बहुत से लोग सोचते हैं कि वह और आमिर फिल्म लगान के वक्त एकदूसरे के करीब आए थे, जबकि ऐसा नहीं है. हमने आशुतोष गोवारीकर के साथ कोक के लिए विज्ञापन शूट किए थे और वहीं पर आमिर और मेरी फिर से मुलाकात हुई ऐसा फिल्म लगान के 3-4 साल बाद हुआ.

उस दौरान आमिर से मेरी बातचीत भी नहीं होती थी. असल में, लगान के वक्त तो मैं किसी और को डेट कर रही थी. 2004 में जब मैं और आमिर बाहर मिलना शुरू हुए, तो सभी को लगा कि हमारी नजदीकियां उसी वक्त शुरू हुई होगी और इसी वजह से उनका तलाक हुआ, पर ये सच नहीं है.

किरण और आमिर ने साल 2005 में शादी की थी और 2021 में अलग होने की घोषणा की थी. किरण की हाल ही में रिलीज़ हुई दूसरी फिल्म “लापता लेडीज” को आमिर ने को- प्रोड्यूसर किया है. फिलहाल, किरण और आमिर दोनों ही अपने बेटे आज़ाद की देखरेख व पालन की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं, जिसका जन्म दिसंबर 2011 में हुआ था. इरा खान और जुनैद खान आमिर के पहली पत्नी रीना से हुए बच्चे हैं.