अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं. उनकी मौत की खबर ने फैंस को सदमे में डाल दिया था. 14 जून 2020 को सुशांत अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई थी कि उन्होंने आत्महत्या की थी. हालांकि इस मामले में जांच भी हुई, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं मिला.
सुशांत के घरवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज करवाई थी और जिसके बाद मामले को सीबीआई जांच के लिए दे दिया गया था, लेकिन अभी तक इस लंबे जांच का रिजल्ट सामने नहीं आया है. अब सुशांत की बहन श्र्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को एक वीडियो मैसेज दिया है, जिसमें वह इस पूरे मामले पर दखल देने की रिक्वेस्ट की है.
कीर्ति ने अपने इस वीडियो में पीएम मोदी से कहा कि मैं आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं कि मेरे भाई को गुजरे हुए ये 45वां महीना है और हमारे पास सीबीआई की जांच को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप का निवेदन करती हूं, क्योंकि एक परिवार और एक देश के तौर पर हम इस केस से जुड़े बहुत सारे अनसुलझे सवालों का जवाब खोज रहे हैं.
View this post on Instagram
आपके हस्तक्षेप से हमें बहुत मदद मिलेगी. इससे न्याय व्यवस्था में भी हमारा विश्वास मजबूत होगा और इस दुख से गुजर रहे बहुत सारे दिलों को शांति मिलेगी, जो सुकून खोज रहे हैं और इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं कि 14 जून को क्या हुआ था.
सुशांत ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘काई पो छे’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. उनके निधन से पहले उनकी आखिरी रिलीज ‘दिल बेचारा’ थी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. आज भी लोग उनकी फिल्मों के दीवाने हैं.