अजय देवगन और आर माधवन की जबरदस्त एक्टिंग से सजी फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. इस फिल्म की कहानी काले जादू और वशीकरण पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. ‘शैतान’ में आर माधवन विलेन के रोल में हैं, जबकि साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं.
फिल्म क्रिटिक्स ट्रेड व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. शैतान ने अपने पहले दिन 15.21 करोड़, दूसरे दिन यानी शनिवार को 19.18 करोड़, तीसरे दिन रविवार को अपने कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 20.74 करोड़, चौथे दिन 7.81 करोड़, पांचवें दिन 6.57 करोड़, छठे दिन 6.27 करोड़, सातवें दिन 5.78 करोड़ की कमाई की. इस तरह शैतान का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 81.56 करोड़ रहा.
खास बात यह है कि फिल्म को देखकर आए लोग ‘शैतान’ को एक शानदार फिल्म बता रहे हैं, जो आपको सीट से चिपकाए रहती है. फिल्म में कई ट्विस्ट हैं.
फिलहाल, दर्शक इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म के पोस्टर शेयर करके फिल्म की तारीफ में लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है. इसमें मजेदार ट्विस्ट हैं. कहानी शानदार है’.
इस फिल्म के अलावा, हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ में वह एक फुटबाल कोच की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म को डायरेक्ट अजय शर्मा कर रहे हैं. अजय इससे पहले आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ और अर्जुन कपूर की ‘तेवर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. मैदान इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.
अजय देवगन की फिल्म शैतान का ये दूसरा हफ्ता है. इस शुक्रवार दो नई फिल्में सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ और अदा शर्मा की ‘बस्तर’ रिलीज हुई है. रिपोर्ट की माने तो शैतान इन दोनों ही फिल्मों को टक्कर देगी.इसके अलावा, अजय देवगन ‘दे दे प्यार दे 2’ में भी नजर आएंगे. फिल्म 2025 में रिलीज होगी.