फिल्म ‘फतेह’ से सोनू सूद करेंगे अपनी नई पारी की शुरुआत, देखें टीजर

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सोनू सूद अब बतौर डायरेक्टर अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. उनकी इस फिल्म का नाम फतेह है. एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह में सोनू खुद एक लीड अभिनेता हैं. आज फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें सोनू का एक्शन अवतार देखने को मिलता है. सोनू के साथ इस फिल्म में जैकलिन फर्नाडिस भी होंगी. फिल्म फतेह साल 2024 में रिलीज होगी, लेकिन रिलीज डेट की जानकारी नहीं बताई है.

फतेह का पोस्टर जारी करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा, “कभी भी किसी को कम मत समझो. पावर-पैक एक्शन के लिए तैयार हो जाइए”.

बता दें कि ‘फतेह’ एक साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है. वहीं, जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने इसे प्रोड्यूस किया है.

फिल्मों के अलावा, सोनू समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ के योगदान देते हैं. मई 2020 में COVID-19 महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान, सोनू ने हजारों फंसे हुए भारतीय प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया. इसके लिए बसों, विशेष ट्रेनों और चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की.

इतना ही नहीं जुलाई 2020 में उन्होंने किर्गिस्तान में फंसे 1,500 से अधिक भारतीय छात्रों को बिश्केक से वाराणसी ले जाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की. महामारी के दौरान उनके दान की सराहना की गई, और उन्हें भारत में एक वास्तविक जीवन के नायक के रूप में प्रतिष्ठित किया गया.