एल्विश यादव ने कबूला गुनाह, पार्टी में करता था सांप और सांपों के जहर की सप्लाई

बिग बॉस विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादों से गहरा नाता रहा है. अक्सर अपने किसी हरकत की वजह से वह सुर्खियों में रहते हैं. एल्विश को रविवार को नोएडा पुलिस ने सांप का जहर मंगवाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को गौतमबुद्धनगर के जिला कारागार में भेजा गया.

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एल्विश यादव ने कबूल किया कि वो पार्टी में सांप और सांप का जहर मंगवाता था. एल्विश यादव ने माना कि वो नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिला है और वो उनके संपर्क में था.

एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी में सांप का जहर मंगाने के मामले में वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट नहीं लगाया है, क्योंकि उन्हें मौके से कोई ड्रग्स नहीं मिले थे.

बता दें कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर रजिस्टर किया था. इस मामले में एल्विश यादव का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ का भी नाम शामिल था. राहुल नाम के शख्स के पास से पुलिस ने 20ml जहर बरामद किया था.

वहीं इस मामले को लेकर एल्विश ने सफाई देते हुए अपने एक वीडियो में कहा था कि वह बेकसूर हैं और इससे उनका कोई भी लेना देना नहीं है.