एल्विश की गिरफ्तारी पर उनके पेरेंट्स ने कहा- हमारा बेटा बेकसूर…

Elvish Yadav Bigg Boss OTT2 Winner

अक्सर अपने किसी हरकत की वजह से सुर्खियों में रहने वाले एल्विश यादव को रविवार को नोएडा पुलिस ने सांप का जहर मंगवाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को गौतमबुद्धनगर के जिला कारागार में भेजा गया. वहीं अब एल्विश के माता-पिता ने एक न्यूज चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर बात की.

फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता रह चुके एल्विश के माता-पिता ने बताया कि एल्विश को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था और अचानक ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था. एल्विश के पिता ने कहा कि उनके बेटे के बारे में मीडिया में बहुत कुछ दिखाया जा रहा है, उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है.

इतना ही नहीं एल्विश के पिता ने कहा कि ये किस ने कहा कि उसने सब कबूला है. ऐसी कोई क्लिप है क्या? उन्होंने आगे कहा कि मैं एक टीचर हूं और मैंने अपने बेटो को अच्छे संस्कार दिए हैं.

जो भी बातें करनी है तथ्यों के आधार पर की जाएं बिना तथ्यों के कोई बात ना करें. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे से मिलकर आया हूं और उसने कुछ कबूल नहीं किया है उसका सिर्फ मेडिकल कराया गया था और उसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया. तो वहीं उनकी गिरफ्तारी पर मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

बता दें कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर रजिस्टर किया था. इस मामले में एल्विश यादव का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ का भी नाम शामिल था. राहुल नाम के शख्स के पास से पुलिस ने 20ml जहर बरामद किया था.