शाहिद कपूर बनेंगे ‘अश्वत्थामा’, आज भी युगों से जिंदा है महाभारत का ये योद्धा

पिछले काफी समय फिल्म ‘अश्वत्थामा’ चर्चा में बनी हुई है. अब मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए अभिनेता शाहिद कपूर के नाम को रिवील किया है. ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज’ में शाहिद कपूर, ‘अश्वत्थामा’ के किरदार को निभाएंगे.

शाहिद ने फिल्म की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर करते हुए लिखा, ‘जब एक प्राचीन कथा आधुनिक चमत्कार से मिलेगी, तो मिथक और वास्तविकता धुंधली हो जाएगी और अतीत व वर्तमान टकराएंगे. यह ‘अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज’ अमर योद्धा की विशाल कहानी है, जिसे आप मिस नहीं कर सकते.’

बता दें कि अश्वत्थामा का जन्म द्वापरयुग में हुआ था. वह गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे. उनकी गिनती द्वापरयुग के श्रेष्ठ योद्धाओं में होती थी, जो शास्त्र और शस्त्र विद्या में निपुण थे. महाभारत के युद्ध में श्री कृष्ण भगवान ने गुरु द्रोणाचार्य का वध करने के लिए अश्वत्थामा को लेकर खबर फैला दी कि वह मारा गया.

महाभारत युद्ध में अश्वत्थामा नाम का एक हाथी भी युद्ध मैदान में शामिल था. जिसे भीम ने मारकर अफवाह फैला दिया कि अश्वथामा मारा गया. गुरु द्रोणाचार्य यह खबर सुनकर सदमे में आ गए और शोक करने लगे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर धृष्टद्युम्न ने द्रोणाचार्य का वध कर दिया.

छल से मारे गए पिता की मृत्यु से क्रोध में आए अश्वत्थामा ने पांडवों के बच्चों को मार दिया और अभिमन्यु के पुत्र को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र चलाया. इसके बाद, कृष्ण ने अश्वत्थामा की माथे पर लगी मणि को निकालकर उसे युगों-युगों तक धरती पर भटकने का श्राप दिया. तभी से माना जाता है कि अश्वत्थामा आज भी जिंदा है.

Ashwatthama The Saga Continues को सचिन रवि डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, इंग्लिश और मलयालम भाषा में पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा. अपने इस रोल को लेकर शाहिद कपूर काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल, इस फिल्म से जुड़े अन्य स्टारकास्ट के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है.

वैसे हाल ही शाहिद को फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.