रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में जेल की हवा खा रहे एल्विश यादव को जमानत मिल गई है. इस खबर से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. रिपोर्ट के मानें तो एल्विश की पहली जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी, लेकिन अब वकील द्वारा दायर की गई दूसरी याचिका पर उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है.
बता दें कि एल्विश को रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने 17 मार्च को अरेस्ट किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
मालूम हो कि एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस की जांच तेज हो गई है. नोएडा पुलिस ने बुधवार को ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों ही हरियाणा के रहने वाले हैं.
बता दें कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर रजिस्टर किया था. इस मामले में एल्विश यादव का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ का भी नाम शामिल था. राहुल नाम के शख्स के पास से पुलिस ने 20ml जहर बरामद किया था.