‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने दिखाया दम, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

इस शुक्रवार 22 मार्च को सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुईं. रणदीप हु्ड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के अलावा, कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ भी रिलीज हुई. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो पहले दिन स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने 1.10 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.75 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया.

इसके अलावा, फिल्म के मेकर्स ने लोगों को लुभाने के लिए एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री देने का अनाउंसमेंट किया था, ताकि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करें. फिल्म को मुंबई के दर्शकों का ज्यादा प्यार मिल रहा है, तो वहीं दूसरे राज्य में दर्शक इसे कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. इस वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ रहा है. फिल्म क्रिटिक्स की माने तो खास स्टोरी की वजह से लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई.

स्वातंत्र्य वीर सावरकर की बात करें तो इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा एक डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी हैं. फिल्म दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में रिलीज की गई है. फिल्म की पूरी कहानी विनायक दामोदर सावरकर की है. सावरकर के भाई के रोल में अमित सियाल और पत्नी के किरदार में अंकिता लोखंडे ने प्रभावित किया है.