कंगना रनौत पर भद्दे कमेंट को लेकर बुरी फंसी सुप्रिया श्रीनेत, अब NCW ने लिया संज्ञान

Chandramukhi 2 Kangana Ranaut

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की “क्वीन” कंगना रनौत अब फिल्मों के अलावा, राजनीति में भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं. कंगना को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना.

कंगना के चुनावी पारी पर कांग्रेस की कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार (25 मार्च) को अपमानजनक टिप्पणी की. जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गईं. देखते ही देखते सुप्रिया का यह पोस्ट वायरल हो गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ट्रोलिंग के कुछ देर बाद इस पोस्ट को हटा लिया गया.

मामले पर अपनी सफाई देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मेरे मेटा अकाउंट्स (फेसबुक और इंस्टाग्राम) का किसी और को एक्सेस मिल गया, जिसके बाद उससे बेहद भद्दा और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. हालांकि, उस पोस्ट को हटा दिया गया है. मुझे निजी तौर पर जानने वाले यह समझते हैं कि मैं ऐसी बात किसी महिला के लिए नहीं कह सकती हूं.”

सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा, “प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है. क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक.”

कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए. सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए. हर महिला को गरिमा का अधिकार है.”

वहीं इस मामले को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा, “उन्होंने भले ही सार्वजनिक रूप से आकर माफी मांग ली हो, लेकिन यह कांग्रेस की आदत बन गई है.” उन्होंने आगे कहा, “सुप्रिया श्रीनेत अकाउंट हैक होने की बात कर रही हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या उन्होंने इस बारे में कोई कानूनी कदम उठाया है? क्या हैकर्स के खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ है या नहीं? जयराम ठाकुर ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत की इस टिप्पणी के लिए उन्हें मंडी की जनता माफ नहीं करेगी. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

इस बीच एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वह इस संबंध में निर्वाचन आयोग से संपर्क करेंगी.