अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की “क्वीन” कंगना रनौत अब फिल्मों के अलावा, राजनीति में भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं. कंगना को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. बीते दिन कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर भद्दा कमेंट किया था, जिसपर कंगना ने पलटवार भी किया. इसी बीच कंगना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे उर्मिला मातोंडकर को लेकर कमेंट करती सुनी जा सकती हैं.
वायरल वीडियो साल 2020 का है, जिसमें कंगना रनौत नेशनल टीवी पर बात करती दिख रही हैं. इस दौरान वे कहती हैं- मैंने उर्मिला मातोंडकर का एक बहुत ही अपमानजनक इंटरव्यू देखा. जिस तरह से वह मेरे बारे में बात कर रही थी, मेरी खिंचाई कर रही थी, मेरे स्ट्रगल का मजाक उड़ा रही थी, इस बात पर मुझ पर हमला कर रही थी कि मैं टिकट के लिए बीजेपी को खुश करने की कोशिश कर रही हूं.
कंगना रनौत जो नेशनल टीवी पर उर्मिला मातोंडकर को “सॉफ्ट पॉर्न स्टार” कह रही है,
क्या यह महिला का अपमान नही??#KanganaRanaut pic.twitter.com/s9qbALPRsD
— Dilpreet kaur (@dilsarkaria) March 26, 2024
कंगना ने आगे कहा- ‘यह समझने के लिए किसी को टैलेंटेड होने की जरूरत नहीं है कि मेरे लिए टिकट पाना बहुत मुश्किल नहीं है. उर्मिला एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं. वह अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती हैं, वह किस लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए सही है. अगर उन्हें टिकट मिल सकता है, तो मुझे टिकट क्यों नहीं मिलेगा?’
बता दें कि कंगना रनौत को टिकट मिलने पर सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक फोटो शेयर किया था, जिसपर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?’
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया के इस कमेंट पर बवाल मच गया और कंगना ने भी इसको आड़े हाथ लेते हुए ने लिखा- ‘एक आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है.’
कंगना ने लिखा- “प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है. क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक.”
कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए. सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए. हर महिला को गरिमा का अधिकार है.”
इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मेरे मेटा अकाउंट्स (फेसबुक और इंस्टाग्राम) का किसी और को एक्सेस मिल गया, जिसके बाद उससे बेहद भद्दा और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. हालांकि, उस पोस्ट को हटा दिया गया है. मुझे निजी तौर पर जानने वाले यह समझते हैं कि मैं ऐसी बात किसी महिला के लिए नहीं कह सकती हूं.”