काफी लंबे समय से फैंस कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे थे. अब फैंस का इंतजार पूरा होने वाला है. दोनों कॉमेडियन ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इस बीच सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा ने सात साल पहले फ्लाइट में अपनी लड़ाई को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ था, जो उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए तब किया था, जब वह भारत में स्थापित नहीं हुआ था.
सुनील ग्रोवर ने कपिल के साथ अपनी लड़ाई का मजाक उड़ाया और कहा कि इसकी सालों पहले योजना बना ली गई थी. वे बोले, ‘हम जब फ्लाइट में बैठे, तो पता चला कि नेटफ्लिक्स इंडिया आ रहा है, तो कुछ पब्लिसिटी स्टंट हो.’
सुनील ने कहा कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने उन्हें बुलाकर पूछा कि क्या किया जा सकता है और तब उन्हें यह आइडिया आया. कपिल ने बताया कि सुनील कई प्रोजेक्ट्स और सीरीज बिजी थे, इसलिए हम एक-साथ नहीं आ पाए. सुनील ने कहा कि उन्हें अपना कमबैक ‘घर वापसी’ जैसा लगता है, क्योंकि उन्हें कपिल और उनकी टीम के साथ काम करना पसंद है.
बता दें कि शो का टीजर रिलीज हो गया है. सुनील ग्रोवर एक बार फिर अपने आइकॉनिक अवतार ‘गुत्थी’ से वापसी कर रहे हैं. वे पहले एपिसोड में रणबीर कपूर और नीतू कपूर को टीज करते नजर आएंगे. सुनील ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का काल्पनिक किरदार निभाकर मशहूर हो गए थे, लेकिन कॉमेडियन ने कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद शो छोड़कर सबको हैरान कर दिया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल और सुनील 2017 में ऑस्ट्रेलिया से प्रोग्राम करके जब मुंबई लौट रहे थे, तब फ्लाइट में उनके बीच लड़ाई हो गई थी. इस घटना के बाद सुनील ने कपिल का साथ छोड़ दिया था. तो वहीं कपिल ने कई बार उनसे दबी जुबान में माफी भी मांगी थी. फिलहाल, फैंस दोनों को साथ देखकर खुश हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च से हर शनिवार रात आठ बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है.