बॉक्स ऑफिस पर रणदीप हु्ड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को रिलीज हो चुकी है. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो पहले दिन स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने 1.10 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.75 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़, पांचवें दिन 1.07 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल 9.32 करोड़ कलेक्शन किया.
इसके अलावा, फिल्म के मेकर्स ने लोगों को लुभाने के लिए एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री देने का अनाउंसमेंट किया था, ताकि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करें. वहीं इस फिल्म को एक्स्ट्रा वीकेंड यानी होली के त्योहार का भी फायदा मिला है.
फिल्म को मुंबई के दर्शकों का ज्यादा प्यार मिल रहा है, तो वहीं दूसरे राज्य में दर्शक इसे कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं. इस वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ रहा है. फिल्म क्रिटिक्स की माने तो खास स्टोरी की वजह से लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई.
#SwatantryaVeerSavarkar is steady, collects at similar levels [as Day 1] on Day 5 with #Buy1Get1 free ticket offer… Fri 1.10 cr, Sat 2.25 cr, Sun 2.75 cr, Mon 2.15 cr, Tue 1.07 cr. Total: ₹ 9.32 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/48PIExuEtT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2024
स्वातंत्र्य वीर सावरकर की बात करें तो इस फिल्म के जरिए रणदीप हुड्डा एक डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया है. फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी हैं. इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने अपने वजन को कम किया था, जो कि फिल्म की मांग थी. फिल्म दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में रिलीज की गई है. फिल्म की पूरी कहानी विनायक दामोदर सावरकर की है. सावरकर के भाई के रोल में अमित सियाल और पत्नी के किरदार में अंकिता लोखंडे ने प्रभावित किया है.