बॉक्स ऑफिस पर 22 मार्च को कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ रिलीज हुई. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म ने पहले दिन 1.63 करोड़, दूसरे दिन 2.72 करोड़, तीसरे दिन 2.81 करोड़, चौथे दिन 2.72 करोड़ और चौथे दिन 1.46 करोड़, पांचवें दिन 1.21 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल 12.55 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस का मिला-जुला रिस्पांस मिला है.
वहीं इस फिल्म को महाराष्ट्र के दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म को होली के त्योहार का भी फायदा मिला है, इस वजह से फिल्म की कमाई में भी इजाफा हुआ. फिलहाल, लोगों को फिल्म की कॉमेडी काफी पसंद आ रही है.
#MadgaonExpress Fri 1.63 cr, Sat 2.72 cr, Sun 2.81 cr, Mon [#Holi] 2.72 cr, Tue 1.46 cr, Wed 1.21 cr. Total: ₹ 12.55 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/bOPqKbVXR5
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2024
अगर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म की कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु), पिंकू( प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है. इन तीनों का बचपन से ही एक सपना था कि वह बालिग होने के बाद गोवा जाकर ऐश करेंगे, मगर उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसे पूरा करने के लिए ये क्या करते हैं. फिल्म की कहानी इसी जर्नी पर बेस्ड है.
अगर कुणाल के बारे में बात करें, तो उन्हें कलयुग, गो गोआ गॉन और लूटकेस जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. डायरेक्टर के अलावा, फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की कहानी को कुणाल ने लिखा भी है, जो उन्हें वर्शेटाइल बनाती है.