डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवर 171’ का पहला लुक शेयर किया है. फिलहाल, अभी तक फिल्म का टाइटल शेयर नहीं किया है. ‘थलाइवर 171’ के नए पोस्टर में रजनीकांत को स्टाइलिश लुक में देखा जा सकता है.
लोकेश ने एक्स पर यह अनाउंस किया कि फिल्म का टाइटल 22 अप्रैल को सामने आएगा. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “थलाइवर 171 का शीर्षक 22 अप्रैल को सामने आएगा.” पोस्टर में रजनीकांत को सोने की घड़ियों से बनी हथकड़ियों के साथ स्टाइलिश लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने गोल्ड का धूप का चश्मा भी पहने दिखे हैं. फिल्म के इस पोस्टर को देख आपको यकीन नहीं होगा कि रजनीकांत की उम्र 73 साल है.
#Thalaivar171TitleReveal on April 22 🔥 pic.twitter.com/ekXFdnjNhD
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) March 28, 2024
हाल ही में रजनीकांत फिल्म जेलर और लाल सलाम में भी नजर आए थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. बता दें कि लोकेश कनगराज ने मास्टर, विक्रम और लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फिलहाल, रजनीकांत के साथ लोकेश की यह पहली फिल्म है, जिसकी कहानी और डायरेक्शन लोकेश ने ही किया है. अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
बता दें कि रजनीकांत को उनकी बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाल सलाम में देखा गया था. जिसे फैंस का काफी प्यार मिला. इन दिनों रजनीकांत डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल के साथ वेट्टैयान की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी हैं. कमल हासन के साथ 2022 की बेहद सफल फिल्म विक्रम के बाद लोकेश ने विजय के साथ 2023 की फिल्म लियो में काम किया, जिसने बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की.