बॉक्स ऑफिस पर 22 मार्च को कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ रिलीज हुई. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म ने पहले दिन 1.63 करोड़, दूसरे दिन 2.72 करोड़, तीसरे दिन 2.81 करोड़, चौथे दिन 2.72 करोड़ और पांचवें दिन 1.46 करोड़, छठे दिन 1.21 करोड़, सातवें दिन 1.30 करोड़, आठवें दिन 1.03 करोड़ कमाए. इस तरह मडगांव एक्सप्रेस ने अपने पहले वीकेंड में कुल 14.88 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं इस फिल्म को महाराष्ट्र के दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म को होली के त्योहार औ गुड फ्राइडे का भी फायदा मिला है, इस वजह से फिल्म की कमाई में भी इजाफा हुआ. फिलहाल, लोगों को फिल्म की कॉमेडी काफी पसंद आ रही है.
#MadgaonExpress benefits due to #GoodFriday holiday on [second] Fri, stays over ₹ 1 cr… However, the growth is subdued, impacted due to the new arrivals – #Crew and #GodzillaXKong – grabbing a major chunk of the market share.
[Week 2] Fri 1.03 cr. Total: ₹ 14.88 cr. #India… pic.twitter.com/jcqilztaKM
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2024
अगर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म की कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु), पिंकू( प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है. इन तीनों का बचपन से ही एक सपना था कि वह बालिग होने के बाद गोवा जाकर ऐश करेंगे, मगर उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसे पूरा करने के लिए ये क्या करते हैं. फिल्म की कहानी इसी जर्नी पर बेस्ड है.
अगर कुणाल के बारे में बात करें, तो उन्हें कलयुग, गो गोआ गॉन और लूटकेस जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. डायरेक्टर के अलावा, फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की कहानी को कुणाल ने लिखा भी है, जो उन्हें वर्शेटाइल बनाती है.