बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार रही ‘क्रू’ की कमाई, जानिए पूरा कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर 29 मार्च को करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की मचअवेटेड फिल्म ‘क्रू’ रिलीज हुई. ट्रेड एनालिस्ट व फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसे 4 स्टार देते हुए बताया कि क्रू ने 10.25 करोड़ की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर की है.

बता दें पिछले कई दिनों से ‘क्रू’ चर्चा में बनी हुई थी. इसकी वजह फिल्म का दमदार प्रमोशन और स्टारकास्ट था. हालांकि, पहले दिन की कमाई के मामले में क्रू ने अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स भी मिला है.

क्रू में दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा भी हैं. फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है. फिल्म की स्टोरी तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की है. तीनों एयर होस्टेस हैं और जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से उलझ रही हैं.

तीनों ऐसी एयरलाइन में काम करती हैं जो दिवालिया होने की कगार पर है. फिर एक दिन उनके सामने एक ऐसा मौका आता है जो कि उनकी जिंदगी बदल सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ गलत करने का फैसला लेना पड़ता है. यह फैसला क्या है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.