बॉक्स ऑफिस पर 22 मार्च को कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ रिलीज हुई. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड के पहले दिन 1.03 करोड़, दूसरे दिन 1.30 करोड़, तीसरे दिन 1.57 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह मडगांव एक्सप्रेस ने अब तक कुल 17.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं इस फिल्म को महाराष्ट्र के दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म को होली के त्योहार औ गुड फ्राइडे का भी फायदा मिला है, इस वजह से फिल्म की कमाई में भी इजाफा हुआ. फिलहाल, लोगों को फिल्म की कॉमेडी काफी पसंद आ रही है.
बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ और हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’ भी रिलीज हुई है, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कमाई की रफ्तार बनी हुई है. फिलहाल ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ भी रिलीज हो रही है. जिससे मडगांव एक्सप्रेस की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा.
#MadgaonExpress is decent in Weekend 2, impacted by the arrival of #Crew and #GodzillaXKong… Needs to collect as much as it can, before the the biggies – #BMCM and #Maidaan – strike this #Eid [10 April].
[Week 2] Fri 1.03 cr, Sat 1.30 cr, Sun 1.57 cr. Total: ₹ 17.75 cr. #India… pic.twitter.com/xse31sLOrg
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2024
अगर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म की कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु), पिंकू( प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है. इन तीनों का बचपन से ही एक सपना था कि वह बालिग होने के बाद गोवा जाकर ऐश करेंगे, मगर उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसे पूरा करने के लिए ये क्या करते हैं. फिल्म की कहानी इसी जर्नी पर बेस्ड है.
अगर कुणाल के बारे में बात करें, तो उन्हें कलयुग, गो गोआ गॉन और लूटकेस जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. डायरेक्टर के अलावा, फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की कहानी को कुणाल ने लिखा भी है, जो उन्हें वर्शेटाइल बनाती है.
