बॉक्स ऑफिस पर स्लो हुई Crew की कमाई की रफ्तार, ये रहा अब तक का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर 29 मार्च को करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की मचअवेटेड फिल्म ‘क्रू’ रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म ने पहले दिन ‘क्रू’ ने शानदार ओपनिंग करते हुए 10.25 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 10.87 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन कमाई की रफ्तार में इजाफा करते हुए 11.45 करोड़ की कमाई की.

इसके बाद चौथे दिन यानी सोमवार को 4.52 करोड़ की कमाई की, जबकि पांचवे दिन आंकड़ा 3.50 करोड़ तक जा पहुंचा. इस तरह भारत में फिल्म की कमाई 40.62 करोड़ हो गई है. खबरों की माने तो फिल्म का बजट 60 करोड़ का बताया जा रहा है.

पहले, दूसरे और तीसरे दिन की कमाई के मामले में क्रू ने अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. वैसे फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स भी मिला है. फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

बता दें कि हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’ भी रिलीज हुई है, जिसकी वजह से ‘क्रू’ की कमाई पर असर पड़ा है. फिलहाल ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ भी रिलीज हो रही है. जिससे क्रू की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा.

क्रू में दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा भी हैं. फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है. फिल्म की स्टोरी तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की है. तीनों एयर होस्टेस हैं और जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से उलझ रही हैं.

तीनों ऐसी एयरलाइन में काम करती हैं जो दिवालिया होने की कगार पर है. फिर एक दिन उनके सामने एक ऐसा मौका आता है जो कि उनकी जिंदगी बदल सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ गलत करने का फैसला लेना पड़ता है. यह फैसला क्या है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.