इस बार जज की भूमिका में दिखेंगे वीडी त्यागी उर्फ रवि किशन, ‘मामला लीगल है 2’ का हुआ अनाउंसमेंट

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. रवि किशन के अलावा इस शो में यशपाल शर्मा, अनंत जोशी और निधि बिष्ट जैसे एक्टर्स को दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं सीजन 1 के बाद अब रवि किशन अपनी टोली के साथ दूसरे सीजन में धमाल मचाने वापस आ रहे हैं. 1 मार्च, 2024 को रिलीज हुई सीरीज को लोगों के अलावा क्रिटिक्स का भी प्यार मिला. अब पहले सीजन की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने बेहद पसंद की जाने वाली वेब सीरीज के दूसरे सीजन का एलान कर दिया है. फिलहाल, रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है.

बता दें कि ‘मामला लीगल है’ की कहानी दिल्ली के पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की है. सीरीज की शुरुआत रवि किशन के किरदार वीडी त्यागी से होती है. वीडी त्यागी चतुर-चालाक वकील है, जो कानून के सभी दांवपेंच जानता है. इतना ही नहीं वीडी त्यागी का एक सपना है कि वह एक दिन अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया बने. इसके लिए वह बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने की भी चाहत रखता है, लेकिन उसे हाल मिलती है.

वहीं इस सीरीज में रवि किशन के साथ अनन्या श्रॉफ भी हैं, जिसका रोल एक्ट्रेस नैला ग्रेवाल ने निभाया है. अनन्या की पढ़ाई हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से हुई है, जो वंचित लोगों को कानूनी तौर पर मदद देने का सपना देखती है, लेकिन पटपड़गंज कोर्ट में आकर उसे सिस्टम का सच पता चलता है.

‘मामला लीगल है’ वेबसीरीज आपको कोर्ट रूम की सच्चाई के अलावा वकीलों की निजी जिंदगी की हकीकत भी दिखाती है. फिलहाल, इस सीरीज को लोगों का काफी प्यार मिला है. सीरीज के लास्ट एपिसोड में वीडी त्यागी (रवि किशन) को जज बनने का ऑफर मिलता है. यानी शो के दूसरे सीजन में वीडी त्यागी जज बनकर सही और गलत का फैसला करते दिखेंगे.