बॉक्स ऑफिस पर 22 मार्च को कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ रिलीज हुई. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड के पहले दिन 1.03 करोड़, दूसरे दिन 1.30 करोड़, तीसरे दिन 1.57 करोड़, चौथे दिन 71 लाख, पांचवें दिन 65 लाख, छठे दिन 62 लाख और सातवें दिन 60 लाख की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल 20.33 करोड़ का कलेक्शन किया है.
वहीं इस फिल्म को महाराष्ट्र के दर्शकों का प्यार मिला है. फिल्म को होली के त्योहार और गुड फ्राइडे का भी फायदा मिला है, इस वजह से फिल्म की कमाई में भी इजाफा हुआ. फिलहाल, लोगों को फिल्म की कॉमेडी काफी पसंद आ रही है.
#MadgaonExpress crosses ₹ 20 cr mark, which may not be a magical number from the biz point of view, but it should, gradually, help mid-range / non-star cast films to think theatrical in the post-pandemic scenario.
[Week 2] Fri 1.03 cr, Sat 1.30 cr, Sun 1.57 cr, Mon 71 lacs, Tue… pic.twitter.com/KkP0ALNMzi
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2024
बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ और हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’ भी रिलीज हुई है, जिससे ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कमाई की रफ्तार धीमे हुई है. फिलहाल, ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी रिलीज हो रही है, जिससे मडगांव एक्सप्रेस की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा.
अगर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म की कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु), पिंकू( प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है. इन तीनों का बचपन से ही एक सपना था कि वह बालिग होने के बाद गोवा जाकर ऐश करेंगे, मगर उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसे पूरा करने के लिए ये क्या करते हैं. फिल्म की कहानी इसी जर्नी पर बेस्ड है.
अगर कुणाल के बारे में बात करें, तो उन्हें कलयुग, गो गोआ गॉन और लूटकेस जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. डायरेक्टर के अलावा, फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की कहानी को कुणाल ने लिखा भी है, जो उन्हें वर्शेटाइल बनाती है.