बॉक्स ऑफिस पर 22 मार्च को रिलीज हुई ‘मडगांव एक्सप्रेस’का जलवा बरकरार है. फिल्म का जादू दर्शकों से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कमाई कर रही इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड भी शानदार कमाई की. क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने तीसरे वीकेंड के पहले दिन 71 लाख, दूसरे दिन अपने कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 1.28 करोड़, तीसरे दिन 1.43 करोड़ कमाए. इस तरह फिल्म ने कुल 23.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई और बड़ी फिल्में हैं जिसमें कृति सेनन, करीना कपूर, और तब्बू की अदाकारी से सजी फिल्म क्रू भी है. इसके अलावा, आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म शैतान भी है, लेकिन इसके बावजूद मडगांव एक्सप्रेस की कमाई का सिलसिला जारी है.
#MadgaonExpress witnesses good gains in Weekend 3… In fact, Weekend 3 [₹ 3.42 cr] is almost at par with Weekend 2 [₹ 3.90 cr], the super-strong hold is a rarity in today’s times.
[Week 3] Fri 71 lacs, Sat 1.28 cr, Sun 1.43 cr. Total: ₹ 23.75 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/bLcGyifosI
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2024
बता दें कि ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी रिलीज हो रही है, जिससे मडगांव एक्सप्रेस की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा.
अगर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म की कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु), पिंकू( प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है. इन तीनों का बचपन से ही एक सपना था कि वह बालिग होने के बाद गोवा जाकर ऐश करेंगे, मगर उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसे पूरा करने के लिए ये क्या करते हैं. फिल्म की कहानी इसी जर्नी पर बेस्ड है.