बीफ खाने की खबरों पर भड़कीं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर दी सफाई

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की एंट्री राजनीति में भी हो चुकी है, जिसके बाद वह इनदिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. कंगना को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. हाल ही में कंगना ने बीफ खाने के खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- कंगना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “मैं बीफ या किसी अन्य प्रकार के लाल मांस का सेवन नहीं करती हूं. यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

मैं कई साल से यौगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली का प्रचार कर रही हूं, अब ऐसी रणनीतियां मेरी छवि को धूमिल करने के लिए काम नहीं करेंगी. मेरे प्रशंसक मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं. कोई भी खबर या अफवाह उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती है. जय श्री राम.”

इसके अलावा, कंगना इनदिनों कांग्रेस पर लगातार शाब्दिक हमला करती नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले कंगना ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हालात का मारा बताया और इन सबके लिए दोनों की मां और कांग्रेस पार्टी की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी को इसका जिम्मेदार ठहराया.

कंगना ने कहा कि राहुल गांधी महत्वकांक्षी मां के पुत्र हैं और वह हालात के मारे हैं. वह जिंदगी में कुछ और बेहतर कर सकते थे, लेकिन उनकी मां ने उनपर दबाव बनाया, इसलिए वह राजनीति में सफल नहीं हो पा रहे हैं.

कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने राहुल की पर्सनल लाइफ को भी कमेंट किया और कहा कि सुनने में आता है कि राहुल किसी महिला से प्रेम करते हैं और उनकी शादी नहीं हो पाई. उनका न तो परिवार बस पा रहा है और न करियर. उन पर परिवार का प्रेशर है. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बच्चे हैं जिनसे जबरदस्ती एक्टिंग करवाई जाती है. राहुल और प्रिंयका का भी यही हाल है.