अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का फैन्स काफी लंबे समय से इंतजार रहा है. अगर आप भी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, तो जरा एक दिन और रुक जाइए. 10 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म की डेट एक दिन आगे खिसक गई है. यह फिल्म अब 11 तारीख को रिलीज होगी. फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने हाल ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. वीडियो दोनों ने बताया कि उन्होंने शेख नाहयान के साथ कुछ समय बिताया और अपनी फिल्म को यूएई में प्रमोट किया.
वीडियो में दोनों एक्टर एक शानदार कार में बैठे दिख रहे हैं. पठानी सूट पहने हुए वह काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. अक्षय कहते हैं- “मैं और टाइगर इस वक्त अबू धाबी में हैं. हम लोग यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हैं, तो यहां हमें शेख नहयान के यहां से इफ्तार के लिए इन्विटेशन आया था. हम उनसे मिलने भी गए थे. बहुत मजा आया, बहुत अच्छा लगा.”
“वहां हमें पता चला कि यूएई ने ऐलान कर दिया है कि जो ईद है 10 अप्रैल को होगी. मतलब भारत में 11 अप्रैल को.” इसके बाद टाइगर कहते हैं- हमने हमेशा से कहा है कि बड़े मियां छोटे मियां ईद पर ही आएंगे. अपना वादा बरकार रखते हैं हम आप सबसे अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में 11 तारीख को ही मिलेंगे.”
दोनों आखिर में कहते हैं, “तो बड़े और छोटे मियां की तरफ से आप सबको और आपके परिवार को एडवांस में ही ईद मुबारक.”
बता दें कि 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन में हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म मैदान से होगी. इस वजह से दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है.