बॉक्स ऑफिस पर 22 मार्च को कुणाल खेमू की ‘मडगांव एक्सप्रेस’ रिलीज हुई. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, जोकि मेकर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड के पहले दिन 71 लाख, दूसरे दिन 1.28 करोड़, तीसरे दिन 1.43 करोड़, चौथे दिन 62 लाख, पांचवें दिन 78 लाख कमाए. इस तरह फिल्म ने कुल 25.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
वहीं इस फिल्म को महाराष्ट्र के दर्शकों का प्यार मिला है. फिल्म को होली के त्योहार और गुड फ्राइडे का भी फायदा मिला है, इस वजह से फिल्म की कमाई में भी इजाफा हुआ. फिलहाल, लोगों को फिल्म की कॉमेडी काफी पसंद आ रही है.
#MadgaonExpress crosses ₹ 25 cr mark… A healthy number for a film that started slow, but gathered momentum over a period of time… Has exceeded all expectations as far as biz is concerned.
[Week 3] Fri 71 lacs, Sat 1.28 cr, Sun 1.43 cr, Mon 62 lacs, Tue 78 lacs. Total: ₹… pic.twitter.com/neRmKnrckI
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 10, 2024
बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ और हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग’ भी रिलीज हुई है, जिससे ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कमाई की रफ्तार धीमे हुई है. फिलहाल, ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी रिलीज हो रही है, जिससे मडगांव एक्सप्रेस की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा.
अगर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म की कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु), पिंकू( प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है. इन तीनों का बचपन से ही एक सपना था कि वह बालिग होने के बाद गोवा जाकर ऐश करेंगे, मगर उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. जिसे पूरा करने के लिए ये क्या करते हैं. फिल्म की कहानी इसी जर्नी पर बेस्ड है.