एडवांस बुकिंग में भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जलवा, रिलीज से पहले कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी. इससे पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन 1.1 करोड़ कमा लिए हैं.

फिल्म ने 43867 टिकट बेच लिया है. बड़े मियां छोटे मियां हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हो रहा है. हिंदी वर्शन के 2D फॉर्मेट में 59.8 लाख और 3D में 45.2 लाख अपने खाते में जमा कर लिए हैं. तमिल वर्शन ने 2D में 1.8 लाख और तेलुगू में 26477 रुपए जमा किए. वहीं मलयालम और कन्नड़ के लिए कोई भी टिकट नहीं बिका है.

बता दें कि पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, लेकिन बाद में फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने एक वीडियो में फिल्म की नई रिलीज 11 अप्रैल को बताया.

वीडियो में अक्षय कहते हैं- “मैं और टाइगर इस वक्त अबू धाबी में हैं. हम लोग यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हैं, तो यहां हमें शेख नहयान के यहां से इफ्तार के लिए इन्विटेशन आया था. हम उनसे मिलने भी गए थे. बहुत मजा आया, बहुत अच्छा लगा.”


“वहां हमें पता चला कि यूएई ने ऐलान कर दिया है कि जो ईद है 10 अप्रैल को होगी. मतलब भारत में 11 अप्रैल को.” इसके बाद टाइगर कहते हैं- हमने हमेशा से कहा है कि बड़े मियां छोटे मियां ईद पर ही आएंगे. अपना वादा बरकार रखते हैं हम आप सबसे अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में 11 तारीख को ही मिलेंगे.”

दोनों आखिर में कहते हैं, “तो बड़े और छोटे मियां की तरफ से आप सबको और आपके परिवार को एडवांस में ही ईद मुबारक.”

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन में हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म मैदान से होगी. इस वजह से दोनों ही फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है.