बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक इम्तियाज अली अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में दिलजीत सिंह दोसांझ और परिणीति चोपड़ा भी हैं. इस बीच इम्तियाज अली ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ के फेमस सॉन्ग ‘मौजा ही मौजा’ को लेकर बातचीत की. अनुभव सिंह बस्सी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ‘जब वी मेट’ के फेमस सॉन्ग ‘मौजा ही मौजा’ के लिरिक्स लोगों को समझ नहीं आया था फिर भी गाना हिट हुआ.
कई लोग ऐसे थे जो कह रहे थे कि हमें इस गाने का सिंगल वर्ड भी नहीं समझ आया. ये क्या कह रहा है और क्यों कह रहा है? ये पंजाबी फिल्म नहीं है. इसके बावजूद इस गाने की वाइब हमें पसंद आई. इसे सिर्फ टीम ने पसंद नहीं किया, बल्कि जब गाना फिल्म के लास्ट में आया तो दर्शकों ने भी इस पर खूब प्यार लुटाया”.
इम्तियाज अली ने कहा, “जब हम मौजा ही मौजा गाने को कंपोज कर रहे थे, उस समय किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, लेकिन इरशाद कामिल पंजाब से हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि ये गाना बहुत मजेदार होगा”.
बता दें कि ‘मौजा ही मौजा’ गाने का म्यूजिक प्रीतम दा ने कंपोज किया था और मीका सिंह ने इसे अपनी आवाज दी थी. आज भी पार्टी या किसी फंक्शन में जब ये गाना बजता है, तो लोग झूम उठते हैं.
बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ का एक-एक सीन आज भी लोगों को याद है. शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की रोमांटिक फिल्म आज भी लोगों की पसंद है और दर्शक इसे बड़े चाव से टीवी पर देखते हैं. इतना ही नहीं, ‘मैं अपनी फेवरेट हूं’ जैसे डायलॉग्स पर काफी रील भी बने.
‘मौजा ही मौजा’ के अलावा, ‘आओगे जब तुम साजना’, ‘ये इश्क हाय’ गाने आज भी लोगों को काफी पसंद हैं.