अजय देवगन की एक्टिंग के दीवाने हुए जावेद अख्तर, ‘मैदान’ को दिया ये रिव्यू

जाने-माने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर खबरों में रहते हैं और अक्सर बॉलीवुड की फिल्मों पर अपनी पसंद और नापसंद को जाहिर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को सबसे वाहियात फिल्म बताया था. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के फिल्म मेकिंग स्किल पर भी सवाल खड़े किए थे. हालांकि, अब जावेद अख्तर ने अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को लेकर अपनी राय रखी है.

उन्होंने फिल्म ‘मैदान’ की तारीफें करते हुए अपना रिव्यू दिया और लिखा- मैंने मैदान देखी. ये एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है जो हर एक भारतीय को हमारे देश की उन राष्ट्रीय उपलब्धियों पर गर्व महसूस करवाएगी, जिनके बारे में हममें से ज्यादातर लोग नहीं जानते. ये फिल्म हर हाल में देखनी चाहिए. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर, डायरेक्टर अमित शर्मा और अजय देवगन को ढेर सारी बधाई, जिन्होंने फिल्म मे शानदार अभिनय किया है.

बता दें कि मुंबई में ‘मैदान’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ शामिल हुए और इस फिल्म को देखा था. उनके साथ फिल्म में काम करने रहे बोनी कपूर ने उनके साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वहीं सलमान खान ने अपने फैंस से फिल्म मैदान को देखने की अपील की है.

बता दें कि ‘मैदान’ फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. इन्होंने देश में खेल में क्रांति ला दी. यह स्पोर्ट्स ड्रामा 1952-1962 के दौर पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और अभिनेता रुद्रनील घोष भी मुख्य भूमिका में हैं.