इन दिनों तापसी पन्नू अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी के वीडियो और फोटो छाए हुए हैं. हालांकि, एक्ट्रेस का कोई इरादा नहीं है कि वह अपने फैंस को शादी की फोटो और वीडियो दिखाएं. इस बीच फिल्म निर्माता आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में तापसी को देखा गया. जिसके बाद वहां मौजूद पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि सर नहीं आए और सर कहां हैं. फोटोग्राफर्स के इस सवाल पर तापसी कहती हैं कि तुम मुझे मरवाओगे और फिर वहां से मुस्कुराते हुए निकल जाती है. तापसी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वेडिंग रिसेप्शन में तापसी रेड साड़ी, हाथ में लाल चूड़ी और बालों में गजरा लगाए नजर आ रही हैं और पैपराजी को पोज देते हुए दिख रही हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा- हमेशा की तरह खूबसूरत. दूसरे यूजर ने लिखा- मांग में सिंदूर नहीं लगाया. तीसरे यूजर ने लिखा- क्यूट लग रही हैं. वहीं फैंस ने कमेंट में हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है.
कुछ दिनों पहले अपनी शादी को लेकर तापसी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया- मुझे यकीन नहीं है कि क्या मैं अपने निजी जीवन को उस तरह से खोलना चाहूंगी जैसा कि लोग करते हैं. मैंने इसके लिए बाध्य हूं, लेकिन मेरा पार्ट्नर या शादी में शामिल लोग नहीं. इसीलिए, मैंने इसे अपने पास तक ही सीमित रखा है. इसे सीक्रेट रखने का इरादा कभी नहीं था. बस मैं इसे सार्वजनिक मामला नहीं बनाना चाहती थी, क्योंकि तब मुझे इस बात की चिंता होने लगेगी कि इसे कैसे समझा जाएगा.
जो लोग वास्तव में मेरे करीबी हैं, वो इस समारोह का हिस्सा थे और उन्हें हमेशा मेरे रिश्ते और शादी कब और कैसे करनी है, इस बारे में मेरे इरादों के बारे में पता था.”
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करने पर तापसी ने कहा, “मेरी किसी भी तरह की शादी की तस्वीरें शेयर करने कोई योजना नहीं है और मुझे नहीं लगता कि मैं अभी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हूं.”
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी ने बीते 23 मार्च को उदयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास से शादी कर ली है. 36 साल की तापसी और 43 साल के मैथियास बीते 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. मैथियास, डेनमार्क के ओलम्पिक मेडलिस्ट बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं. उन्होंने साल 2020 में बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें, तो तापसी की आखिरी फिल्म ‘डंकी’ थी, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. आने वाले समय में ‘वो लड़की है कहां?’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.