नितेश तिवारी की फिल्म रामायण इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. अब तक फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई वीडियो और फोटो वायरल हो चुके हैं. अब केजीएफ स्टार यश भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं, लेकिन इस बार वह फिल्म में अभिनेता के तौर पर नहीं नजर आएंगे. दरअसल, नितेश तिवारी की रामयण में यश फिल्म के को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ रहे हैं.
फिल्म क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पर देते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें यश के साथ नमित मल्होत्रा साथ में दिखे. फिलहाल, फिल्म में यश, रावण की भूमिका में नहीं दिखेंगे. इससे पहले खबर थी कि रामयण में यश, रावण का रोल प्ले करते दिखेंगे.
BIGGG DEVELOPMENT… YASH JOINS HANDS WITH NAMIT MALHOTRA TO PRODUCE ‘RAMAYANA’… This is a groundbreaking collaboration… #NamitMalhotra [Prime Focus] and actor #Yash [Monster Mind Creations] have joined forces to produce the epic saga #Ramayana for #Indian and global audiences.… pic.twitter.com/jbMcIBzVZ5
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2024
बता दें कि फिल्म में राम की भूमिका में रणबीर कपूर दिखेंगे. राजा दशरथ की भूमिका में अरुण गोविल होंगे, तो वहीं कैकयी की भूमिका लारा दत्ता प्ले करेंगी. साई पल्लवी फिल्म में सीता के रोल को प्ले करेंगी. ऐसी भी खबर है कि फिल्म एनिमल की सफलता के बाद रामायण के लिए रणबीर कपूर ने 75 करोड़ की फीस चार्ज की है. वैसे एनिमल के लिए रणबीर ने 35 करोड़ की फीस ली थी. वहीं सीता को रोल प्ले कर रही साई पल्लवी ने 6 करोड़ चार्ज कर रही हैं.
एक्ट्रेस शीबा चड्ढा को भी फिल्म के सेट पर स्पॉट किया गया. उनकी कॉस्ट्यूम देखकर लगा कि वह सुपर्णखा का रोल निभा रही हैं. फिल्म के स्टारकास्ट को देखकर लग रहा है कि मेकर्स फिल्म को लेकर कोई भी चूक नहीं करने वाले हैं. फिल्म को काफी सोच विचार के साथ बनाया जा रहा है.