अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा, प्रियामणि, गजराज राव और अभिनेता रुद्रनील घोष भी मुख्य भूमिका में हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. इन्होंने देश में खेल में क्रांति ला दी. यह स्पोर्ट्स ड्रामा 1952-1962 के दौर पर आधारित है.
अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म मैदान ने पहले दिन सिर्फ 7.25 करोड़ कमाए, जो कि उम्मीद से काफी कम है. फिल्म मैदान को रविद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
Inspite of the big holiday [#Eid], #Maidaan opens to shockingly low numbers… Biz at urban centres in particular should’ve multiplied post-noon onwards, but, despite merits and appreciation, the Day 1 biz is dismal, way below the mark… Wed previews + Thu ₹ 7.25 cr. #India biz.… pic.twitter.com/TqGcpfwTBe
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2024
बता दें कि मैदान के स्पेशल स्क्रिनिंग में जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म को देखा और फिल्म ‘मैदान’ की तारीफें करते हुए अपना रिव्यू दिया और लिखा- मैंने मैदान देखी. ये एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है जो हर एक भारतीय को हमारे देश की उन राष्ट्रीय उपलब्धियों पर गर्व महसूस करवाएगी, जिनके बारे में हममें से ज्यादातर लोग नहीं जानते. ये फिल्म हर हाल में देखनी चाहिए. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर, डायरेक्टर अमित शर्मा और अजय देवगन को ढेर सारी बधाई, जिन्होंने फिल्म मे शानदार अभिनय किया है.
इतना ही नहीं सलमान खान ने अपने फैंस से फिल्म मैदान को देखने की अपील की और अपनी अगली फिल्म सिकंदर को लेकर अपडेट दिया. इस फिल्म के अलावा, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी रिलीज हुई है, जिसकी वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है. तीनों ही स्टार्स को फैन काफी ज्यादा पसंद करते हैं. एक साथ रिलीज होने की वजह से दर्शक बंट गए हैं.