नेहा धूपिया के शो में कार्तिक आर्यन ने किया खुलासा, कहा- मैंने दो सहलियों को डेट किया..

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के पास कई बड़ी फिल्में हैं. इन दिनों वह भूल भूलैया 3 की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी भी हैं. हाल ही में कार्तिक, नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर विद नेहा पर नजर आए हैं, जहां उन्होंने फिल्मों के साथ साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी कई चौंका देने वाले खुलासे किए.

शो के दौरान जब नेहा ने कार्तिक से पूछा कि क्या वे दो सहेलियों को एक साथ डेट करने पर शर्मिंदा हैं? तो इस पर एक्टर कहते हैं कि मैंने कभी दो सहेलियों को एक साथ डेट नहीं किया है. लेकिन हां, बाद में वे दोनों अच्छी दोस्त बन गईं. अगर आप इसे काउंट करेंगी तो मैं कह सकता हूं कि मैंने दो सहलियों को डेट किया है और मैं इसके लिए शर्मिंदा भी हूं.

इसके अलावा, नेहा ने जब कार्तिक से पूछा कि क्या अभी सिंगल हैं. इसके जवाब में कार्तिक कहते हैं कि ‘सच बताऊं तो मैं पिछले 2 साल से सिंगल हूं. मैं चंदू चैंपियन की तैयारी में जुटा हुआ था. ये मेरे लाइफ की सबसे चैलेंजिंग फिल्म रही है. इस फिल्म के लिए मुझे काफी डेडिकेशन की जरूरत थी और यही वजह है कि मैंने पिछले 2 सालों में कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनाई.’ कार्तिक ने बताया कि वे सिंगल हैं और प्यार की तलाश में हैं.

बता दें कि कार्तिक का नाम सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ भी जुड़ा था, लेकिन कार्तिक ने लव लाइफ को कभी सोशल नहीं किया. फिलहाल इन दिनों कार्तिक, अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा उनके पास ‘चंदू चैंपियन’ भी है.