अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनी अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और अभिनेता रुद्रनील घोष भी मुख्य भूमिका में हैं. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान, फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. इन्होंने देश में खेल में क्रांति ला दी. यह स्पोर्ट्स ड्रामा 1952-1962 के दौर पर आधारित है.
अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म मैदान ने पहले दिन सिर्फ 7.25 करोड़, दूसरे दिन 2.80 करोड़, तीसरे दिन 5.65 करोड़, चौथ दिन 6.52 करोड़, पांचवें दिन 1.5 करोड़ कमाए, जो कि उम्मीद से काफी कम थी.
बता दें कि मैदान के स्पेशल स्क्रिनिंग में जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म को देखा और फिल्म ‘मैदान’ की तारीफें करते हुए अपना रिव्यू दिया और लिखा- मैंने मैदान देखी. ये एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है जो हर एक भारतीय को हमारे देश की उन राष्ट्रीय उपलब्धियों पर गर्व महसूस करवाएगी, जिनके बारे में हममें से ज्यादातर लोग नहीं जानते. ये फिल्म हर हाल में देखनी चाहिए. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर, डायरेक्टर अमित शर्मा और अजय देवगन को ढेर सारी बधाई, जिन्होंने फिल्म मे शानदार अभिनय किया है.
इतना ही नहीं सलमान खान ने अपने फैंस से फिल्म मैदान को देखने की अपील की. सलमान के अलावा, वरुण धवन, करण जौहर और शाहिद कपूर ने भी फैंस से अपील की है कि वह फिल्म मैदान को देखने जाएं.
वहीं अजय देवगन की फिल्म मैदान को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है. तीनों ही स्टार्स को फैन काफी ज्यादा पसंद करते हैं. एक साथ रिलीज होने की वजह से दर्शक बंट गए हैं.