मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

रविवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

पुलिस ने सलमान के घर पर गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को मंगलवार रात गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं और उनके नाम विक्की गुप्ता और सुनील पाल हैं. दोनों रविवार की सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे थे और गोलीबारी करने के बाद वहां से फरार हो गए थे.

गुजरात: कच्छ के डीएसपी एआर ज़ंकांत के मुताबिक, “मुंबई पुलिस, अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के मामले की जांच कर रही थी. मुंबई पुलिस ने कच्छ पुलिस को सूचित किया कि दोनों आरोपी कच्छ पहुंच गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं. दोनों आरोपियों को कच्छ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिक पूछताछ के दौरान मुंबई पुलिस को सौंप दिया, यह पाया गया कि वे लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के संपर्क में थे…”

बता दें कि रविवार सुबह बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह करीब 5 बजे दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोलियां चलाई थी. जब गोली चली तो सलमान घर पर ही मौजूद थे. सलमान अपने पिता सलीम खान और मां सलमा के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहते हैं. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने लिया और कहा था कि ‘यह बस ट्रेलर था. इसके बाद गोली सिर्फ घर में नहीं चलेगी.