विकास दिव्यकीर्ति ने ‘एनिमल’ को बताया ‘फूहड़ और बदतमीज’, जूता चाटने वाले सीन के बारे में कही ये बात…

पिछले साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म एनिमल काफी चर्चा में रही. विवादों में रहने वाली इस फिल्म को कुछ ने फूहड़ बताते हुए आलोचना भी की थी. अब इस फिल्म की आलोचना करने वालों में एक और नाम शामिल हो गया है. यूट्यूबर और पूर्व आईएस व शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने इसे खराब फिल्म का दर्जा देते हुए ‘फूहड़’ बताया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवाओं के दिमाग पर बुरा प्रभाव डालेगी.

नीलेश्र मिश्रा को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान विकास दिव्यकीर्ति ने एनिमल के बारे में अपनी राय बताते हुए कहा कि ऐसी फिल्में समाज को 10 साल पीछे ले जाने का काम करती हैं. इस तरह की फिल्में नहीं बननी चाहिए. आपने पैसे कमाए. आपने दिखाया कि फिल्म का हीरो एक जानवर की तरह बर्ताव करता है. उन्होंने कहा कि फिल्म में सामाजिक मूल्य होने चाहिए. क्या लोग केवल पैसे के लिए ही काम कर रहे हैं?

इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति ने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की, जिसमें रणबीर कपूर का किरदार तृप्ति डिमरी द्वारा निभाए किरदार को जूता चाटने के लिए कहता है. ऐसा करके वह अपने प्रति उस महिला की वफादारी को साबित करवाना चाहता है. इस सीन का जिक्र करते हुए विकास ने कहा कि अगर सामंती मानसिकता के लड़के इस फिल्म को देखने के बाद अपनी प्रेमिका को जूता चाटने के लिए कह देंगे तब क्या होगा? उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते कहा कि यह दुखद बात है कि हम इतनी फूहड़ और बदतमीज फिल्म बना रहे हैं.

बता दें कि हाल ही रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल में विकास दिव्यकीर्ति नजर आए थे. फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल में थे. फिल्म को लोगों का काफी प्यार भी मिला.

अगर एनिमल के बारे में बात करें तो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में रणबीर के अलावा, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं.