पाकिस्तान से आकर भारत के सचिन मीना से शादी करने वाली सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो चर्चा में बने रहते हैं और जमकर वायरल होते हैं. सीमा की फैन फॉलोविंग भी ज्यादा है. फैंस उनके दीवाने हैं.
वैसे इनदिनों उनके पाकिस्तान जाने को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि सीमा सीएए लागू हो जाने के बाद पाकिस्तान चली जाएंगी. वहीं सीमा और सचिन की शादी कराने वाले पंडित को भी समन जारी किया गया था. इस मामले में 27 मई को सुनवाई होने वाली है. इस बीच सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान जाने को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में सीमा कह रही हैं कि ‘कौन मुझे पाकिस्तान भेजेगा? शादी तो हो गई है ना, मांग में मेरे सिंदूर भरा हुआ है. उन्होंने मुझे मंगलसूत्र पहनाया है. मुझे विश्वास है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.’ जब उनसे सवाल किया गया कि अभी नागरिकता नहीं मिली है, इसलिए उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा जा सकता है. इसपर जवाब देते हुए सीमा हैदर ने कहा, ‘मैं भारत की बहू हूं और कौन भला अपनी बहू को देश से निकालेगा. मैं सचिन की पत्नी हूं और इस देश की बहू हूं.’
फिलहाल, सीमा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहू चाहे पाकिस्तान की हो या फिर बाहर की, अगर कोई गलत करेगा तो उसे बाहर निकाला जाएगा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहू एक बेटी के समान होती है. कोई भी अपनी बहू को निकालता नहीं है.’
बता दें कि सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने एक भारतीय वकील के जरिए नोएडा की फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें सीमा और सचिन की शादी को चुनौती दी गई है. याचिका में गुलाम हैदर ने अपने बच्चों के धर्मांतरण को भी चुनौती दी है. सीमा हैदर को कहा गया है कि वह 27 मई को अदालत के सामने पेश हों. पाकिस्तान में रह रहे गुलाम के वकील मोमिन मलिक ने दावा किया है कि सीमा ने उनके मुवक्किल से तलाक नहीं लिया है. उनकी सचिन के साथ शादी ही जायज नहीं है.