‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में पहले अरशद वारसी के किरदार का नाम सर्किट नहीं, ये था..

संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ किसे याद नहीं है. इस फिल्म ने अरशद वारसी को रातों रात स्टार बना दिया. उनके निभाए किरदार सर्किट को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं. रियल लाइफ में भी फैंस अरशद को इसी नाम से बुलाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में अरशद वारसी के किरदार का नाम सर्किट नहीं, खुजली था?

जी हां, अरशद ने प्रभु चावला को दिए गए अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि ‘सर्किट का असली नाम खुजली था. उसके कपड़े और उसकी हरकतें बहुत अलग थीं. नाम सुनते ही आपको लगता है ये सिर्फ खुजाता रहेगा. उससे ज्यादा क्या ही करेगा.तो वो पूरा पैकेज खराब हो जाता है ‘

तब अरशद वारसी ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी से गुजारिश की कि वह किरदार का नाम बदल दें. साथ ही, उसके कपड़े भी बदलें. अरशद ने बताया कि ‘मैंने जो यह पहली फिल्म (मुन्ना भाई एमबीबीएस) की, क्योंकि उस समय राजू को मेरे सेंस ऑफ ह्यूमर के बारे में पता नहीं था. इसलिए, मुझे बहुत कुछ सुधारना पड़ा. लगभग हर सीन और कुछ सीन ऐसे हैं जहां सब कुछ मैंने ही किया था.’