बॉलीवुड में अपने दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म ‘श्रीकांत’ ने रिलीज से पहले ही धूम मचा रखी है. हाल ही में फिल्म का नया सॉन्ग ‘पापा कहते हैं’ लॉन्च हुआ, जोकि आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के ऑरिजनल सॉन्ग का रीमेक है.
इस गाने की लॉन्चिंग के दौरान इवेंट में आमिर खान भी मौजूद रहे. सॉन्ग लॉन्च के दौरान राजकुमार राव (Rajkummar Rao), आमिर खान, अलाया एफ, शरद केलकर , उदित नारायण , निर्देशक तुषार हीरानंदानी और निर्माता निधि परमार हीरानंदानी भी मौजूद थे. ‘श्रीकांत’ के सॉन्ग ‘पापा कहते हैं’ में श्रीकांत की पूरी लाइफ जर्नी को दिखाया गया है. फिलहाल, अब ये गाना सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत रहा है.
View this post on Instagram
तुषार हीरानंदानी निर्देशित ये फिल्म श्रीकांत बोला की बायोपिक है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बचपन से नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया जिसके बारे में अच्छे-अच्छे लोग सोच भी नहीं पाते. उन्होंने अपने दम पर उन सपनों को पूरी भी किया और दुनिया के लिए एक मिसाल कायम किया. फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव दिखे जिन्होंने श्रीकांत की भूमिका निभाई है. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की दमदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है.
बता दें कि साल 1988 में रिलीज हुई आमिर खान की डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का गाना ‘पापा कहते हैं’ खूब फेमस हुआ और आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. अब राजकुमार राव की इस फिल्म में इसी गाने के रीमेक को बड़ी की खूबसूरती से फिल्माया गया है, जिसमें श्रीकांत की लाइफ जर्नी को दिखाया गया है जो कि इमोशनल कर देने वाला है. फिल्म श्रीकांत इस साल 10 मई को रिलीज होगी.