अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस बॉलीवुड अभिनेता आज 23 अप्रैल को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच अभिनेता ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘देवदास’ में रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने उस रोल को प्ले करने से मना कर दिया था.
मनोज ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उस वक्त वह अपनी एक फिल्म में मुख्य अभिनेता का रोल प्ले कर रहे थे. अगर वह भंसाली की फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले करते, तो शायद मार्केट में उनके नाम पर असर पड़ता. इंटरव्यू के दौरान मनोज ने कहा कि वह हमेशा से चाहते थे कि वह ‘देवदास’ के रोल को प्ले करें, लेकिन किसी ने भी मुझे कास्ट करने के बारे में नहीं सोचा. मैं खुशी-खुशी उस रोल को प्ले करना चाहता था.
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में शाहरुख खान ने ‘देवदास’ का रोल निभाया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘पारो’ और माधुरी दीक्षित ने ‘चंद्रमुखी’ का रोल प्ले किया था. फिल्म देवदास में शाहरुख के रोल को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. आज भी फिल्म के गाने और डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं.
अगर मनोज के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें, तो वह ‘साइलेंस 2’ में नजर आए. फिल्म में उन्होंने एसीपी अविनाश की भूमिका निभाई. उनकी यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म साइलेंस का सीक्वल है. फिलहाल फिल्म के सीक्वल को लोगों का प्यार मिल रहा है.
इसके अलावा, मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ भी रिलीज होने वाली है. ‘भैया जी’ इंडस्ट्री में तीन दशक से राज कर रहे मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की संभाल रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले मनोज के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में भी काम किया था.
बता दें कि मनोज बाजपेयी ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘भैया जी’ में एक ऐसा किरदार है जिसे दर्शक आसानी से न भूल नहीं पाएंगे. ये फिल्म इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है, और मुझे खुशी है कि मुझे इसे अपनी बंदा टीम के साथ फिर से काम करने का मौका मिला. मनोज बाजपेयी भैया जी इस साल 24 मई को रिलीज होगी.