मनी लॉन्डिंग केस में फंसे एल्विश यादव, ED ने दर्ज किया मुकदमा

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव के सितारे इनदिनों गर्दिश में हैं. अब उनके खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में ईडी जांच करेगी. एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी इसे लेकर पूछताछ की जाएगी.

बता दें कि कुछ वक्त पहले नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांप का जहर मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल, वह इनदिनों जमानत पर बाहर हैं. जेल से आने के बाद एल्विश ने खुद को बेकसूर बताया था और कहा था कि उनकी सफलता कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है. इसलिए, उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है.

बता दें कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर रजिस्टर किया था. इस मामले में एल्विश यादव का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ का भी नाम शामिल था. इतना ही नहीं राहुल नाम के शख्स के पास से पुलिस ने 20ml जहर बरामद किया था.

खबरों के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने से जुड़ा हुआ है. अब पूरा मामला ईडी की जांच के दायरे में आ चुका है. वहीं एल्विश की तरफ से अबतक कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.