चुनावी भाषण के दौरान कंगना रनौत ने खुद को बताया सबसे लोकप्रिय, कहा- अमिताभ बच्चन के बाद मुझे…

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की एंट्री राजनीति में भी हो चुकी है, जिसके बाद वह इनदिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. कंगना को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान कंगना ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लेकर अपना बयान दिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अपने इस चुनावी भाषण में कंगना ने कहा कि अगर अमिताभ बच्चन के बाद किसी को सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिलता है, तो वह उन्हें मिलता है. उन्होंने कहा- ‘सारा देश हैरान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं…ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान…मैं दावे से कह सकती हूं कि इतना प्यार और इतना सम्मान अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है, तो वो मुझे मिलता है.’

फिलहाल, कंगना के इस बयान पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनके इस बयान का मजाक उड़ा रहे हैं.

इसके अलावा, कंगना इनदिनों कांग्रेस पर लगातार शाब्दिक हमला करती नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले कंगना ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हालात का मारा बताया और इन सबके लिए दोनों की मां और कांग्रेस पार्टी की पूर्व चेयरपर्सन सोनिया गांधी को इसका जिम्मेदार ठहराया.

कंगना ने अपने बयान में कहा था कि राहुल गांधी महत्वकांक्षी मां के पुत्र हैं और वह हालात के मारे हैं. वह जिंदगी में कुछ और बेहतर कर सकते थे, लेकिन उनकी मां ने उनपर दबाव बनाया, इसलिए वह राजनीति में सफल नहीं हो पा रहे हैं.

कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने राहुल की पर्सनल लाइफ को भी कमेंट किया और कहा कि सुनने में आता है कि राहुल किसी महिला से प्रेम करते हैं और उनकी शादी नहीं हो पाई. उनका न तो परिवार बस पा रहा है और न करियर. उन पर परिवार का प्रेशर है. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बच्चे हैं जिनसे जबरदस्ती एक्टिंग करवाई जाती है. राहुल और प्रिंयका का भी यही हाल है.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें, तो कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी. फिल्म में वह इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती दिखेंगी. फिल्म को रितेश शाह डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले उन्होंने कंगना की फिल्म धाकड़ की स्टोरी को लिखा था. फिलहाल, कंगना की ‘इमरजेंसी’ में नेता जेपी नारायण की भूमिका में अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन भी हैं. ‘इमरजेंसी’ में महिमा चौधरी, दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म इस साल 14 जून को रिलीज होगी.