अब ‘अमूल’ पर भी चढ़ा ‘हीरामंडी’ का खुमार, एनिमेटेड फोटो शेयर करके कही दिल की बात

इन दिनों सब तरफ संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) की चर्चा है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी सीरीज को फैंस के अलावा क्रिटिक्स से भी प्यार मिला है. अब अमूल इंडिया ने हीरामंडी का एक क्रिएटिव एनिमेटेड फोटो किया है जिस पर उन्होंने लिखा- हर हिराइन के लिए! संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज ने आडियंस को प्रभावित किया.

अमूल की इस क्रिएटिव फोटो में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, रिचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी, शर्लिन शेगल और संजीदा शेख भी है. इन सबने अपने हाथों में ब्रेड और बटर लिया हुआ है और इसका आनंद ले रही हैं. अमूल के इस क्रिएटिव पोस्ट पर नेटफ्लिक्स ने भी कमेंट करते हुए लिखा- हीरामंडी देखने में डेयरी मत करो. वहीं अमूल के इस पोस्ट को सोनाक्षी सिन्हा और मनीषा कोईराला ने भी शेयर किया है.

बता दें कि संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 1 मई को ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला से लेकर अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई अभिनेत्रियों ने हीरामंडी में रहने वाली तवायफों की भूमिका अदा की है.

ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय सीरीज में से एक है. यह शो अभी 43 देशों में टॉप 10 चार्ट में ट्रेंड कर रहा है. गैर-अंग्रेजी टीवी सूची में तो यह सीरीज दूसरे नंबर पर है. इस शो को 4.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.