सनी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक करके उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. गदर 2 की सफलता के बाद अब उनकी ब्लॉकबस्टर हिट बॉर्डर 2 का सीक्वल बनने वाला है. साल 1997 में रिलीज हुई वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस दमदार कमाई की थी. अब खबरों की मानें तो बॉर्डर 2 , 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है. फिल्म में सनी देओल और आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे. इस फिल्म के जरिए देश की सेना की बहादुरी को सलाम किया जाएगा.
पिंकविला के अनुसार ‘बॉर्डर 2’ के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर 23 जनवरी 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. इसके पीछे वजह है कि 26 जनवरी (सोमवार), 2026 को रिपब्लिक डे की छुट्टी होगी और इस तरह फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक लंबा वीकेंड मिलेगा. मेकर्स का मानना है कि फिल्म की रिलीज डेट इससे बेहतर नहीं हो सकती है. खबरों की माने ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने स्किप्ट को लॉक कर दिया है और इस पर 1 साल से काम चल रहा है. इतना ही नहीं ‘बॉर्डर 2’ भारत की सबसे वॉर फिल्म होगी.
सनी देओल और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा अनुराग सिंह ने उठाया है. खास बात यह है कि साल 2026 में ‘बॉर्डर’ की रिलीज को 29 साल हो जाएंगे.
बता दें कि जेपी दत्ता ने बॉर्डर की कहानी लिखी थी और साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. सनी देओल के अलावा ‘बॉर्डर’ में जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा और अन्य कई सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.