क्या सच में सेट पर गुस्से में संजय लीला भंसाली अपना फोन फैंक देते हैं? इस बात पर सोनाक्षी सिन्हा ने बताई सच्चाई

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 1 मई को ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. एक के बाद एक करके सीरीज के कई सीन और डायलॉग्स वायरल हो रहे हैं, तो वहीं सीरीज के स्टारकास्ट अपने किरदार से जुड़े कई मजेदार किस्से भी शेयर कर रहे हैं. सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ‘फरीदन’ का किरदार निभाया है, जिसकी सब तारीफें कर रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने संजय लीला भंसाली को लेकर फैल रहे अफवाह को पूरी तरह गलत बताया है.

दरअसल, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के बारे में लंबे समय से यह अफवाहें चल रही हैं कि वह काम करते समय गुस्से में आ जाते हैं और झुंझलाहट में फोन फेंकने लगते हैं. हाल ही अपने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा से जब इस सवाल को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब अफवाह है.

उन्होंने कहा- वह एक टास्कमास्टर हैं, मैं इससे इनकार नहीं करूंगी, लेकिन वह इसका हर हिस्सा पाने के हकदार हैं, क्योंकि वह जिस तरह का काम और जादू पैदा करते हैं, उसे देखते हैं और अगर कोई उनके विजन के साथ खिलवाड़ करता है, तो मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करना उनका अधिकार है कि काम पूरा हो जाए”.

सोनाक्षी ने कहा कि मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया. वो उनमें से हैं जो आपके काम की कद्र करते हैं. इसलिए, मुझसे खुश थे. उन्होंने कहा कि वह बहुत नर्चरिंग होते हैं अगर उन्हें दिखता है कि एक्टर बिल्कु वैसा कर रहा है जैसा उनका विजन है. इसलिए, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उनका यह साइड देखने को मिला.

बता दें कि संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 1 मई को ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला से लेकर अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई अभिनेत्रियों ने हीरामंडी में रहने वाली तवायफों की भूमिका अदा की है.