बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले मनोज बाजपेयी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इसके अलावा, मनोज अपने बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में मनोज बाजपेयी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्म ‘जुबैदा’ में महाराजा विजयेद्र सिंह के रोल के चलते काफी टारगेट किया गया था. क्रिटिक्स उन्हें रोल में बेहतर तो बता रहे थे, लेकिन उन्हें प्रिंस के रोल में सही च्वॉइस नहीं मान रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह लोग इतने स्वतंत्र हैं कि उन्हें एहसास नहीं होता कि वे काफी बड़े रेसिस्ट हैं. फिर मैंने इसे अपने कुछ दोस्तों को दिखाया. मैंने पूछा, ‘मुझे इसे कैसे लेना चाहिए?’ उन्होंने कहा, ‘इसे जाने दो, इसमें भेदभाव है यह मूलरुप से एक नस्लवादी कमेंट है.’ लेकिन आज, जब मैं भईया जी के लिए इंटरव्यू कर रहा था, तो पांच में से चार पत्रकार ‘जुबैदा’ में मेरे प्रदर्शन के बारे में बात कर रहे थे.”
मनोज बाजपेयी के पास आज भी कई फिल्म रिव्यू की कटिंग हैं. उन्होंने अपनी फ्लॉप फिल्म ‘फरेब’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘किसी ने लिख दिया कि सत्या का भीकू म्हात्रे एडल्ट स्टार बन गया है. यह मुझे चुभता है और ठेस पहुंचाता है. मैंने फिल्म में ऐसा कुछ नहीं किया था कि लोग मुझे ऐसा कहें.’
फिलहाल, इन दिनों मनोज अपनी 100वीं फिल्म भैया जी के प्रमोशन में बिजी हैं. अपनी इस फिल्म भैया जी (Bhaiyaa Ji) में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक्शन अवतार में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की संभाल रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले मनोज के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में भी काम किया था.
बता दें कि मनोज बाजपेयी ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘भैया जी’ में एक ऐसा किरदार है जिसे दर्शक आसानी से न भूल नहीं पाएंगे. ये फिल्म इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है और मुझे खुशी है कि मुझे इसे अपनी बंदा टीम के साथ फिर से काम करने का मौका मिला. मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ इस साल 24 मई को रिलीज होगी.