बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की बुक ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया. कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका लगाई गई है. जिसको लेकर कोर्ट ने करीना को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस बुक में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने अनुभवों के बारे में लिखा है, जिसका नाम उन्होंने ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल’ रखा. अब इस बुक के नाम पर आपत्ति जताते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
किताब के नाम में ‘बाइबिल’ शब्द के खिलाफ जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया.
दरअसल, जबलपुर के किरश्चन समाज से ताल्लुक रखने वाले समाजसेवी क्रिस्टोफर एंथनी का मानना है कि ईसाई धर्म की पवित्र किताब का नाम टाइटल में लेकर करीना कपूर ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह कदम उठाया है. उनका कहना कि बाइबिल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों को पीड़ा हुई और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
याचिकाकर्ता की बात सुनने के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया ने फिल्म अभिनेत्री और लेखिका करीना कपूर खान से जवाब मांगा है और उनको नोटिस जारी किया है. क्रिस्टोफर एंथोनी ने इस पुस्तक के विक्रय पर रोक लगाने की भी मांग की है.