सलमान के घर पर शूटिंग के बाद, एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली को हुई चिंता, कहा- मैं बिश्नोई समाज के मुखिया से…

कुछ वक्त पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी की घटना ने सभी को दिल दहला दिया था. इस घटना के बाद सभी ने सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. अब सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इस घटना पर अपनी राय रखी है. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में सोमी ने कहा कि वे इस घटना के बारे में जानकर शॉक्ड हो गई थीं.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कहा, “आज सलमान के साथ जो भी हो रहा है, मैं अपने दुश्मन के लिए भी ऐसा होता देखना नहीं चाहती. मेरी दुआएं उनके साथ हैं. चाहे कुछ भी हो गया हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो. मैं कभी नहीं चाहूंगी कि किसी के साथ भी ऐसा हो, चाहे वह सलमान हों, शाहरुख हों या मेरा पड़ोसी.”

वे आगे कहती हैं, ‘मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनका परिवार इतनी तकलीफों से गुजरे. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. जब मुझे और मेरी मां को घटना के बारे में पता चला, तो हम हैरान रह गए. हम दुआ करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे.’

‘मैं शिकार को स्पोर्ट्स के रूप में सपोर्ट नहीं करती, लेकिन यह घटना सालों पहले घटी थी. वे 1998 में काफी यंग थे. मैं बिश्नोई समाज के मुखिया से अनुरोध करती हूं कि वे इसे भुला दें और आगे बढ़ें. अगर उन्होंने गलती की है, तो मैं उनकी (सलमान) ओर से माफी मांगती हूं. किसी की जिंदगी लेना स्वीकार नहीं किया जा सकता, फिर वह सलमान हो या कोई आम नागरिक.’

बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार ने तड़के सवेरे कई राउंड फायरिंग की थी. बाद में यह बताया गया कि इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. इस मामले मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.