काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्नोई समाज, माननी होगी उनकी ये शर्त

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को कड़ी कर दी गई. तो वहीं पुलिस ने भी फायरिंग करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बिश्नोई समाज से उन्हें माफ करने गुजारिश की थी. फिलहाल, अब बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ करने के लिए तैयार हो गया है.

दरअसल, साल 1998 में सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था. अब 27 साल बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा है कि उनका समाज सलमान खान को माफ करने के लिए तैयार है.

बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा है कि- ‘सोमी अली ने जो माफी मांगी है वो कोई मायने नहीं रखती है. इस तरह से तो पहले राखी सावंत ने भी माफी मांगी थी. लेकिन जो आरोपी है, सलमान खान वो खुद समाज को प्रस्ताव दे कि मैं माफी मांगना चाहता हूं. फिर वे मंदिर के सामने आकर माफी मांगे और समाज उसे माफ कर सकता है.’

बूड़िया ने आगे कहा- ‘हमारे 29 नियमों में एक नियम है क्षमादय हृदय, इसमें हमारे बड़े-बड़े महंत, साधु, नेतागण, बिश्नोई समाज के प्रमुख पंच और यूथ सब मिलकर विचार करके उन्हें माफ कर सकते हैं. लेकिन उन्हें मंदिर के सामने आकर शपथ लेकर कहना होगा कि ऐसा गलत काम कभी नहीं करूंगा और मैं हमेशा पर्यावरण और वन्य जीवों की रक्षा करूंगा. ऐसा होता है तो विचार किया जा सकता है.’

बता दें कि काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज की नाराजगी के चलते ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ समय पहले लॉरेंस ने भी सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने के लिए कहा था.

बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार ने तड़के सवेरे कई राउंड फायरिंग की थी. बाद में यह बताया गया कि इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. इस मामले मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.