मौत से 10 दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत ने की थी मनोज बाजपेयी से बात, बताई थी उन्हें अपनी दिली ख्वाहिश

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं. 14 जून 2020 को सुशांत (Sushant Singh Rajput) अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई थी कि उन्होंने आत्महत्या की थी. अपने छोटे से फिल्मी करियर में सुशांत ने कई हिट फिल्में दी. इनमें एम.एस.धोनी, छिछोरे, काई पो चे और सोनचिड़िया भी शामिल है.

‘सोनचिड़िया’ में उन्होंने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के संग काम किया था. सोनचिड़िया की शूटिंग के दौरान दोनों ही एक्टर्स ने लंबा समय साथ बिताया था. वैसे बता दें कि मनोज और सुशांत दोनों ही बिहार से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए, दोनों के बीच अच्छी बॉडिंग भी रही.

हाल ही में मनोज बाजपेयी ने सुशांत के साथ बिताए गए पलों का याद किया. मनोज ने कहा कि सुशांत अक्सर उनसे सलाह लिया करते थे. मनोज ने उन्हें ये भी बताया था कि किस तरह से प्रोड्यूसर्स से डील किया जाता है. उन्होंने कहा कि ब्लाइंड आर्टिकल्स (मनगंढ़त, नेगेटिव या रुमर खबरें) से सुशांत काफी इनसिक्योर हो जाते थे.

उन्होंने कहा, “सुशांत मेरे पास अक्सर आता था और इन तरह की चीजों के निपटने के तरीके पूछता था. मैं उनसे कहता था कि ऐसी चीजों को गंभीरता मत लो, क्योंकि मैं भी पहले ऐसी सिचुएशन से गुजर चुका हूं. मैं अपने खिलाफ लिखे नेगेटिव आर्टिकल्स का खामियाजा भुगत चुका हूं.”

मनोज ने ये भी खुलासा किया कि सुशांत की मौत से 10 दिन पहले ही दोनों की बात हुई थी. मनोज ने बताया कि सुशांत को उनके हाथ की बनी मटन करी बहुत पसंद थी. आखिरी बात के दौरान सुशांत ने मनोज को इच्छा जताई थी कि वह उनके घर आएंगे और तब उन्हें मटन करी खानी है. लेकिन 10 दिन बाद ही उनका सुशांत की मौत हो गई.

बता दें कि सुशांत ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘काई पो छे’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. उनके निधन से पहले उनकी आखिरी रिलीज ‘दिल बेचारा’ थी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. आज भी लोग उनकी फिल्मों के दीवाने हैं.

अगर मनोज बाजपेयी के बारे में बात करें तो इन दिनों वह अपनी 100वीं फिल्म भैया जी के प्रमोशन में बिजी हैं. अपनी इस फिल्म भैया जी (Bhaiyaa Ji) में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक्शन अवतार में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की संभाल रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले मनोज के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में भी काम किया था. मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ इस साल 24 मई को रिलीज होगी.