नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. एक के बाद एक करके इस फिल्म से जुड़ी न्यूज और अपडेट सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से इस फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. वहीं अब इस फिल्म का बजट चर्चा बटोर रहा है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनीं रामायण पार्ट वन भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है, जिसका बजट 100 मिलियन यूएसडी होगा.
खबरों के अनुसार नमित मल्होत्रा जो कि फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने रामायण पार्ट वन के लिए USD 100 मिलियन यानी 835 करोड़ का बजट रखा है. जबकि यह फ्रेंचाइजी बढ़ने पर बजट भी बढ़ जाएगा. वहीं इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में 600 दिन का समय लगने वाला है.
वैसे अब तक फिल्म से जुड़े स्टारकास्ट के नाम और उनके निभाए जाने वाले रोल के नाम सामने आ चुके हैं. फिल्म में राम के रोल में रणबीर कपूर और सीता की भूमिका साई पल्लवी दिखेंगी. ये पहली बार है जब रणबीर किसी माइथोलॉजिकल फिल्म में काम करेंगे. रणबीर और साई पल्लवी के अलावा, लारा दत्ता और अरुण गोविल भी हैं. टीवी सीरीयल रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल इस फिल्म में महाराज दशरथ की भूमिका में दिखेंगे.
नीतेश तिवारी की ‘रामायण’ में लारा दत्ता ‘कैकेयी’ का रोल प्ले करेंगी और एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ‘सुपर्णखा’ का रोल निभा रही हैं. कहा जा रहा है कि हनुमान के रोल में अभिनेता सनी देओल होंगे. फिलहाल अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन फिल्म के सेट से रणबीर-साई का लुक रिवील हो चुका है.
#Ramayana (Part 1 ) is eying October 2027 Release. #RanbirKapoor #Yash
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 13, 2024
ऐसी भी खबर है कि फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता के बाद ‘रामायण’ के लिए रणबीर कपूर ने 75 करोड़ की फीस चार्ज की है. वैसे एनिमल के लिए रणबीर ने 35 करोड़ की फीस ली थी. वहीं, सीता का रोल प्ले कर रही साई पल्लवी ने 6 करोड़ चार्ज कर रही हैं. फिल्म साल 2027 के अक्टूबर में रिलीज होगी.